बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है. खबर है कि दोनों अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि दोनों की शादी को लेकर कपल की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. लेकिन दोनों की शादी की खबरें जबसे सामने आ रही हैं तबसे उनके फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. अब शादी की खबर सामने आई है तो इससे जुड़े हर एक अपडेट को जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
करीबी लोग ही होंगे शादी में शामिल
कपल की शादी की तैयारियां भी खूब जोरों से चल रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के करीबी इस शादी में शामिल होंगे. एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कैटरीना उन लोगों में से नहीं हैं जो छुपकर काम करें. ऐसे में उनकी तरफ से इस खुशखबरी की उम्मीद जल्द की जा रही है. फैंस अब ये जानना चाहते हैं कि कपल शादी के बाद हनीमून पर कब जाएगा.
ये भी पढ़ें: क्यों लगते थे ज़ैन मलिक को शाहरुख खान घमंडी ?
टाइगर 3 में बिजी हैं कैटरीना
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ इन दिनों टाइगर 3 में बिजी हैं. इसके बाद श्रीराम राघवन की अनटाइटल्ड फिल्म पर काम करेंगी. इन दोनों फिल्मों की शूटिंग कैटरीना कैफ दिसंबर में शादी के बाद शुरु करेंगी. वहीं अगर बात विक्की कौशल की तो उन्हें सैम बहादुर के शूट पर वापस लौटना है.
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4