Vicky Katrina Wedding: इस समय बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की शादी की चर्चा चारों तरफ हो रही है। उनके फैंस शादी से जुड़ी हर सूचना पर नज़र बनाए हुए है। हालांकि शादी को गोपनीय रखा गया है। लेकिन इस समय एक कैटरीना कैफ-विक्की कौशल (Vicky Katrina Wedding) की शादी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान के ही एक वकील ने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के खिलाफी शिकायत दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के मुताबिक होटल प्रबंधक, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और कलेक्टर के खिलाफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत दर्ज करवाई है।
इस वजह करवाई शिकायत दर्ज:
अचानक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के खिलाफ शिकायत दर्ज होने से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। बता दें शादी वाले होटल के पास ही देश का प्रसिद्ध चौथ माता का मंदिर स्थित है। ऐसे इस शादी के चलते चौथ माता मंदिर का रास्ता बंद कर दिया गया है। जिससे मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होने की बात कहीं गई है। कहा जा रहा है कि इस रास्ते को सुरक्षा कारणों की वजह अगले 6 दिनों के लिए बंद किया गया है।
शादी से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन रास्ता बंद होना गलत: अधिवक्ता
बता दें होटल के रास्ते पर ही आगे चौथ माता का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है। ऐसे में इसको लेकर शिकायतकर्ता अधिवक्ता नैत्रबिन्द जादौन ने कथित तौर पर अपनी शिकायत में स्पष्ट किया कि उन्हें शादी से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन रास्ता बंद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चौथ का बरवाड़ा सदियों पुराने चौथ माता मंदिर का घर है। उन्होंने यह भी बताया कि सैकड़ों तीर्थयात्री प्रतिदिन मंदिर में पूजा-अर्चना करने आते हैं।
हाई सिक्योरिटी के बीच होगी शादी:
बता दें इस शादी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का काफी ध्यान रखा जा रहा है। होटल के मुख्य द्वार से कई दूर पहले ही बाउंसर लगा रखे है। जो गाड़ी पर स्टिकर देखकर ही अंदर जाने दे रहे है। और जिस गाड़ी पर स्टिकर नहीं लगा है उसे बाहर से वापस भेज रहे है। वहीं शहर से लेकर होटल तक पुलिस के जवानों को भी लगा रखा है। अगले तीन दिन तक शादी के कार्यक्रम होने वाले है।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक, गुजरात के बाद महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन की एंट्री, देश में चौथा केस
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4