बॉलीवुड की शादियों(Vicky Katrina Wedding) में भला कौन शामिल नहीं होना चाहता, हर किसी की चाहत होती है सितारों की शादी में शामिल होकर समारोह का आनंद ले सके. लेकिन निमंत्रण अगर किसी ऐसी कंपनी को हो जिसका नाम सुनते ही आज भी भारत की आधी से ज्यादा आबादी शर्मा जाती है तो सोचिए क्या होगा. दरअसल विक्की-कटरीना की शादी(Vicky Katrina Wedding) में कंडोम कंपनी(Condom Company) को निमंत्रण की बात सामने आ रही है.
कंडोम कंपनी ने मांगा निमंत्रण
हालांकि ये पूरा सच नहीं है, बल्कि पूरा सच ये है कि विक्की-कटरीना की शादी को लेकर कंडोम बनाने वाली कंपनी ड्यूरेक्स ने एक पोस्ट किया है. उसके इंस्टाग्राम पोस्ट में जो लिखा है वह काफी रोचक है. कंपनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि डियर विक्की-कटरीना, अगर हमें इनवाइट नहीं किया तो आप मजाक कर रहे होंगे.
कंडोम कंपनी ने किया पोस्ट
कंडोम कंपनी के इस पोस्ट पर यूजर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कई ने ओह भाई साहब लिखा है तो कई लोगों ने हंसी वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं. कंपनी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं इस ख़बर से इतर विक्की-कटरीना की शादी की बात करें तो राजस्थान में काफी गोपनीय तरीके से शादी समारोह का आयोजन किया गया है. शादी की तारीख 9 दिसंबर दोपहर 3.30 बजे तय की गई थी.
वकील ने दर्ज करवाई थी शिकायत
कंपनी के इस मजेदार पोस्ट के अलावा विक्की-कटरीना की शादी को लेकर एक वकील ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी. अचानक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के खिलाफ शिकायत दर्ज होने से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा.
vicky katrina weding
ये भी पढ़ें: Vicky-Katrina Wedding: सामने आया कपल की शादी का पूरा प्रोग्राम, यहां जानें कब होगा कौन-सा कार्यक्रम
शादी वाले होटल के पास ही प्रसिद्ध चौथ माता का मंदिर स्थित है. ऐसे इस शादी के चलते चौथ माता मंदिर का रास्ता बंद कर दिया गया है. सुरक्षा कारणों से अगले छह दिनों तक मंदिर बंद किए जाने का विरोध जताया गया था.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4