लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri )में किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) के दौरान भारी हंगामा खड़ा हो गया. जानकारी के मुताबिक 3 किसानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं. ख़बर है कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसक (Violence) झड़प हुई और किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई है.
भारतीय किसान यूनियन की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्यमंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंद दिया. जिससे तीन किसानों की मौत हो गई. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से गाजीपुर के लिए निकल रहे हैं.
लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा 3 किसानों की मौत तेजेंद्र सिंह विर्क के भी घायल होने की सूचना है
राकेश टिकैत जी गाजीपुर से निकल रहे है#lakhimpur @AHindinews @PTI_News @AmarUjalaNews @Kisanektamorcha @RakeshTikaitBKU— Bhartiya kisan Union (@OfficialBKU) October 3, 2021
जानकारी के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का लखीमपुर खीरी में कार्यक्रम था. इसी दौरान किसान विरोध करने के लिए जमा हुए थे. काले झंडे लेकर पहुंचे किसानों की बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई. ख़बर के मुताबिक किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने से नाराज किसानों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
अब इसे लेकर विपक्षी नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वह पहले ही मर चुका है.
कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है।
उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा।
यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे। pic.twitter.com/huX8ZUQO08
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2021
वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि यह घोर अमानवीय कृत्य है. यही हाल रहा तो उत्तर प्रदेश में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे और न उतर पाएंगे.
लखीमपुर खीरी से दिल दहलाने वाली खबरें आ रहीं हैं!
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का क़ाफ़िला आंदोलनकारी किसानों पर चढ़ा दिया गया!
२ किसानों की मौत हो गई और कई घायल हैं।
विरोध को कुचलने का काला कृत्य जो किया है, साज़िश जब गृह मंत्री रच रहे हैं, फिर कौन सुरक्षित है?
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) October 3, 2021
इनके अलावा राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि लखीमपुर खीरी से दिल दहला देने वाली ख़बरें सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: करनाल के लघु सचिवालय पर डटे किसान, टिकैत बोले- जब तक न्याय नहीं, तब तक रूकेंगे
इस वजह से बढ़ा विरोध!
बता दें कि अजय कुमार टेनी को केन्द्रीय कैबिनेट विस्तार में जगह दी गई है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कहते दिख रहे थे कि किसान सुधर जाएं, अगर वो सड़क पर उतर गए तो विरोध करने वालों को दो मिनट में सुधार देंगे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4