Viral Video: अक्सर गांव में आपने देखा होगा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें किसी से भी पंगा लेना अच्छा लगता है, चाहे वो इंसान हो या जानवर. अगर कोई शांतिपूर्वक बैठा रहे या फिर कुछ न भी बोले तो उसे छेड़ते रहते हैं. एक ताऊ को ये आदत काफी महंगी पड़ गई. सोशल मीडिया(Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल(Viral Video) हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी या फिर आप ओह माई गॉड बोल उठेंगे.
सांड की शांति भंग करने की सजा
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक सांड(Bull) सड़क किनारे शांतिपूर्वक खड़ा है. सांड और शांति में खैर आसमान-पाताल का अंतर है, क्योंकि अक्सर आपने सांड को उत्पात मचाते देखा होगा लेकिन इस वायरल वीडियो में मामला उलट है. सांड शांत और ताऊ उत्पाती दिख रहे हैं. अब सांड और ताऊ(Old Man) का ऐसा मिलन हुआ कि वीडियो देखकर लोगों की हंसी ही नहीं रुक रही.
म्हाताऱ्याच्या अंगात लय किडे… 😂😂😂😂उगाच खोड काढायची काय गरज होती का? pic.twitter.com/wZMeRT6RIG
— किरण… (@Coolkiranj) October 8, 2020
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ट्विटर पर किरण नाम के अकाउंट से इसे शेयर किया गया है. 27 सेकंड के इस वीडियो में एक सांड सड़क किनारे खड़ा दिख रहा है और वहीं पर दो युवक बैठकर बातें करते नजर आ रहे हैं. उन युवकों के बिल्कुल सामने सांड खड़ा था, उसी दौरान हाथ में डंडा लिए एक ताऊ पास से गुजरते हैं. पता नहीं क्या सोचकर ताऊ ने जाते-जाते सांड को एक डंडा मार दिया.
सांड ने सींग पर उठाया तो दे दी पटखनी
बस एक डंडा लगने की देर थी कि शांत मुद्रा में खड़ा सांड भड़क उठा. पहले तो उसने सोचा कि ताऊ के सींग पर कैसे उठाए और बस दो सेकंड के अंदर ही उसने ताऊ को सींग पर उठाकर ऐसा फेंका कि डंडा मारने वाले ताऊ पटखनी खाकर जमीन पर गिर पड़े.
ये भी पढ़ें: डंडा लिए पहुंची दादी ने बारात में डांस कर रहे दादा की निकाली मस्ती, Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी
सांड की शांति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे ताऊ को सांड ने ऐसा पटका कि उठते भी नहीं बना. पटकने के बाद सांड भाग खड़ा हुआ और ताऊ(Old Man) चलने में भी समर्थ नहीं रहे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4