हाथी(Elephant) इंसान का इतना बड़ा साथी है कि हर बात को समझ जाता है, हर सवाल का सुंड से जवाब देता है और भारी भरकम शरीर के बावजूद इंसान के कई काम आता है. यूं तो सोशल मीडिया पर हाथी के कई प्यारे वीडियो(Viral Video) सामने आते हैं, जिसमें आप हाथी के बच्चे को देखते होंगे लेकिन ऐसा शायद पहली बार देखेंगे कि एक भारी-भरकम शरीर वाला हाथी एक महिला के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया(Social Media) पर महिला के साथ हाथी की मस्ती का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फनी सप्लाई(Funny Supply) नाम से ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक महिला हाथी के सामने खड़ी होकर खुशी का इजहार कर रही है, शायद फोटो क्लिक करवा रही है.
This elephant pretends to eat a woman’s hat… but then gives it back 😭😂
pic.twitter.com/OV0ZN8wC0F— Funny Supply (@FunnySupply) December 13, 2021
हाथी ने सिर से उड़ाया हैट
उसी दौरान गजराज बड़े शांत स्वभाव में उस महिला को देखते हैं, फिर सुंड उठाकर धीरे से महिला के सिर से हैट(Hat) को उड़ा लेते हैं. जैसे ही महिला के सिर से हैट गायब होता है तो वह इधर-उधर देखने लगती है, पता ही नहीं चल पाता कि किसने सिर से हैट गायब किया, हालांकि थोड़ी ही देर में ये समझ आ जाता है.
हाथी ने की महिला के साथ मस्ती
वायरल वीडियो(Viral Video) में महिला बताती है कि ये हैट मेरी बहन ने मुझे दिया था, वह हाथी से कहती है कि प्लीज मुझे हैट वापस(Please Give My Hat Back) कर दो. हाथी महिला की बात सुनकर शायद भावुक हो उठता है और एक खास अंदाज में महिला की हैट वापस कर देता है. लेकिन उसके बीच जो हुआ वह देखने में काफी रोचक लगता है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: जब भूखे हाथी ने किचन में घुसा दी सूंड, खाने की तलाश में देखिए गजराज ने क्या कर दिया किचन का हाल
हाथी ने किया हैट निगलने का नाटक
दरअसल महिला जब अपना हैट ढूंढ रही होती है और हाथी की ओर देखती है तो हाथी(Elephant) कोई हरकत नहीं करता. यहां तक कि ये पता करना मुश्किल होता है कि अचानक से हैट गायब कहां हुई, हाथी अपनी सुंड में हैट को छिपाकर निगलने का नाटक करने लगता है, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं, लेकिन जैसे ही सूंड(Elephant Trunk) से हैट निकालता है महिला खुशी से झूम उठती है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4