Viral Video: जंगलों में घुमने वाले किसी हाथी(Elephant) को कैसे पता कि इंसानों ने किचन(Kitchen) बनाई है, जिसमें खाने के सामान रखे होते हैं. भारी शरीर और खंभानुमा पैर लिए सड़कों पर मदमस्त घुमते एक हाथी को जब भूख लगी तो उसने किचन का रूख कर लिया. भूखे हाथी ने किचन में सुंड घुसा दी और काफी देर तक इधर-उधर खाने की तलाश में जुटा रहा. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल(Viral Video) हो रहा है.
आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा(IFS Susanta Nanda) ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि हाथी इतना घरेलू है कि जाने से पहले आलमारी बंद करना भी नहीं भूलता. करीब दो मिनट के इस वीडियो को ट्विटर(Twitter) पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे किचन की खिड़कियों के बीच हाथी का सूंड फंसा हुआ है.
The elephant is so homely that it wants to close the cupboard before leaving… pic.twitter.com/Yn2jf0eoDD
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 15, 2021
सूंड की मदद से ढूंढा खाने का सामान
हाथी के सूंड(Elephant Trunk) और दांत किचेन(Kitchen) के अंदर हैं, जबकि पूरा शरीर बाहर. वह अपनी सूंड की मदद से कुछ ढूंढने की कोशिश करता है. पहले तो इधर-उधर सूंड घुमाता है उसके बाद एक आलमारी को देखता है, जिसमें कुछ नहीं मिलता तो फिर उस आलमारी को अपनी सूंड से ही बंद भी कर देता है. उस घर में हाथी को देखकर लोगों में अफरातफरी मच जाती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हालांकि वीडियो(Viral Video) में आप लोगों की आवाज भी सुन सकते हैं, जिनमें से एक कह रहा है कि चले जाओ. कोरोनाकाल में ताली और थाली बजाने की सीख इस वीडियो में लोगों को काम आती दिखती है. लोग थाली बजाकर हाथी को भगाने की कोशिश करते दिखते हैं, हालांकि हाथी इत्मीनान से ढूंढता और जब कुछ नहीं मिलता तब अपनी सूंड बाहर निकाल लेता है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: Paragliding Funny Video का ‘फीमेल वर्जन’ वायरल, महिला बोल रही- भइया उतार दो प्लीज
वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस वीडियो पर कुछ लोग हाथी को घरेलू(Homely Elephant) बता रहे हैं, कुछ लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि घर के लोग इतना डर क्यों रहे हैं, हालांकि हाथी को अपना साथी बताना और सामने देखकर डरना दोनों अलग-अलग बाते हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4