सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता रहता है, कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसे देखकर न चाहते हुए व्यक्ति हंसने लगता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक नेताजी नारा लगवाते-लगवाते मंच से नीचे गिर गए.
वायरल वीडियो (Viral Video) मध्य प्रदेश के खंडवा का बताया जा रहा है. जहां के एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान मंच पर पीछे खड़े एक नेता जो हाथ में माइक लिए हुए थे, वह लोगों से ये नारा लगवा रहे थे कि प्रदेश का नेता कैसा हो, ये बोलते-बोलते नेताजी से जैसे ही मंच पर आगे आने की कोशिश की, धड़ाम से नीचे जा गिरे.
नेता जी गिरे धड़ाम….,😂😂😂 pic.twitter.com/LDzHF9IdAQ
— Preeti Chobey (@preeti_chobey) September 28, 2021
मंच से गिरे नेताजी
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है, यूजर्स इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि नेताजी कुछ ज्यादा ही हवा में हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि देश का नेता ऐसा हो. इसके अलावा एक यूजर ने नेताजी को नीचे ध्यान देने की सलाह देते हुए लिखा कि मजा आ गइल, तनी निचवो ताक ल नेताजी.
यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शन
इसके अलावा और भी यूजर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग तो इसे अगले साल होने वाले चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि नेताजी हैं तो राजनीति की बात तो होगी ही लेकिन ज्यादातर लोग नेताजी के इस वीडियो को देखकर हंस रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चूड़ी वाले के बाद अब भीख मांगने वालों का वीडियो वायरल, पहले पीटा, फिर बोला पाकिस्तान चले जाओ
खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले हैं उपचुनाव
खैर हंसी के बीच जानकारी की बात ये है कि मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हो गई थी. जहां 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इसके अलावा 3 अन्य विधानसभा सीटों जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर के लिए भी उपचुनाव होंगे. 2 नवंबर को वोटो की गिनती होगी. उपचुनाव को लेकर नेताजी प्रचार प्रसार में लगे हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4