सोशल मीडिया(Social Media) पर अक्सर ऐसे वीडियो(Viral Video) सामने आ जाते हैं, जिसे देखकर लोग या तो हंसते हैं या फिर हैरानी भरा रिएक्शन देते है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे दादी ने दादा की मस्ती में खलल डाली और दादा भाग खड़े हुए. पूरा वीडियो एक बाराती का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो(Viral Video) में एक बुजुर्ग व्यक्ति को रंग-बिरंगी लाइट के बीच डीजे के गाने पर जमकर थिरकते(Dance) देखा जा सकता है. कई युवक भी वहां डांस कर रहे होते हैं. बुजुर्ग पर डांस का ऐसा खुमार छा जाता है कि वह वहां के लड़कों के साथ ताल मिलाकर नाचने लगता है. अक्सर बारात में ऐसा देखने को मिलता है, जब कोई न कोई बुजुर्ग बच्चों से ज्यादा झूमकर नाचता दिखेगा.
वायरल वीडियो(Viral Video Dance) में दिख रहे बुजुर्ग की भी हालत कुछ ऐसी ही दिखी. लेकिन असल डांस तो तब शुरू हुआ जब डंडा लिए दादी की एंट्री हुई. जैसे ही दादी ने जोर का डंडा मारा बुजुर्ग भाग खड़ा हुआ. डांस और डांस के स्टेप्स(Dance Steps) तो छोड़िए दादा जी ये नहीं समझ पाए कि भागूं किधर.
ये भी पढ़ें: Monkey vs Dog: जानें बंदरों और कुत्तों के बीच ‘गैंगवार’ की वायरल ख़बर क्या है सच्चाई
दादी की एंट्री होते ही अचानक से माहौल बदल गया. दादी के खौफ से डांस कर रहे लड़के एक ओर खड़े हो गए. वायरल वीडियो ट्रेंड नाम के यूट्यूब अकाउंट से इसे यूट्यूब पर शेयर किया गया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4