Virat Kohli T20 Captaincy: अंतिम मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने विश्वकप का सफर समाप्त किया। इस बार भारत की क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई। टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार से लगा है। लेकिन शायद ही किसी को उम्मीद थी कि विश्वकप ख़िताब की सबसे प्रबल दावेदार टीम इंडिया इस तरह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। अब टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली कप्तानी (Virat Kohli T20 Captaincy) करते दिखाई नहीं देंगे। इसका ऐलान उन्होंने पहले ही कर दिया था।
रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के नए टी-20 कप्तान!:
बता दें भारतीय टीम के पास इस समय कई बड़े खिलाड़ी मौजूद है। लेकिन टीम के नए कप्तान के रूप में सबसे फिट रोहित शर्मा ही दिखाई दे रहे है। क्योंकि उनके अलावा कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं जिसकी टीम में जगह पक्की हो। रोहित शर्मा के अलावा रविंद्र जडेजा और केएल राहुल ही ऐसे खिलाड़ी जो यह जिम्मेदारी उठा सकते है। वैसे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक-दो दिन में टीम को नया कप्तान मिल जाएगा। रोहित शर्मा के नाम पर मुहर लगनी तय मानी जा रही है।
विराट कोहली ने कही ये बात:
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली विश्वकप में टीम के प्रदर्शन से बिल्कुल खुश नहीं है। कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘अब मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं। पिछले कई सालों से जब भी मैंने मैदान में कदम रखा तो शानदार क्रिकेट खेला। कोहली ने कहा कि अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में शुरुआती लगभग दो ओवर अच्छे रहते तो चीजें अलग हो सकती थी।
कोहली की वनडे और टेस्ट कप्तानी को भी खतरा:
पिछले कुछ सालों में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है। बल्लेबाज़ी के साथ उनकी कप्तानी भी बेहद ख़राब रही है। टेस्ट चैंपियनशिप में भी विराट कोहली के नेतृत्व में टीम को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 क्रिकेट में 50 मैच खेले हैं, जिनमें 30 में जीत हासिल की है और 16 में हार मिली है। टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली की वनडे और टेस्ट की कप्तानी पर भी खतरा होगा। ऐसे में आने वाले कुछ ही दिनों में रोहित शर्मा को वनडे और टी20 की कप्तानी दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को दी मात, टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4