Virat Kohli Test Match: टी-20 और वनडे टीम में कप्तानी जाने के बाद टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। साउथ अफ्रीका में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें शनिवार को विराट कोहली (Virat Kohli Test Match) ने ट्विटर पर इसका ऐलान किया। विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है, उनके नेतृत्व में टीम ने 40 टेस्ट मैचों जीत दर्ज की है।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
हर सफर का एक अंत होता है: विराट कोहली
टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद कोहली ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट भी लिखा। इससे पहले वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को देने पर काफी हंगामा हुआ था। लेकिन अब टेस्ट की कप्तानी खुद विराट ने छोड़ी है। विराट ने लिखा ” मैंने पिछले 7 वर्ष से लगातार कड़ी मेहनत और हर मैच में टीम को सही दिशा में पहुंचाने का प्रयास किया है।
मुझे जो काम मिला मैंने पूरी ईमानदारी से उसको निभाया है और कोई भी कसर नहीं छोड़ी। लेकिन हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही समय है।
विराट कोहली का चौंकाने वाला फैसला:
गौरतलब है कि विराट कोहली इससे पहले टी-20 और एकदिवसीय की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं। टी-20 वर्ल्डकप से पहले विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी, भारत की हार के बाद BCCI ने उन्हें ODI की कप्तानी से भी हटा दिया था। और अब विराट टेस्ट टीम के कप्तान भी नहीं रहे हैं।
टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
1. विराट कोहली – 40 जीत
2. महेंद्र सिंह धोनी – 27 जीत
3. सौरव गांगुली – 21 जीत
इसे भी पढ़े: टीम इंडिया ने ढहाया अफ्रीका का सबसे मजबूत किला, सेंचुरियन टेस्ट में 113 रनों से जीता भारत
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4