नेशनल क्रिकेट अकेडमी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) एनसीए के अगले प्रमुख होंगे. आपको बता दें कि इस पद पर फिलहाल राहुल द्रविड़ नियुक्त हैं. ऐसे में राहुल द्रविड़ के पद छोड़ने के बाद वीवीएस लक्ष्मण ये जिम्मेदारी संभालेंगे. एनसीए पद के प्रमुख का पद छोड़ने के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के अगले कोच का जिम्मा देखेंगे.
एनसीए प्रमुख का संभालेंगे जिम्मा
हाल ही में राहुल द्रविड़ को अगला कोच नियुक्त किया गया है. इससे पहले रवि शास्त्री इस पद को संभाल रहे थे. नाम ना छापने की शर्त पर बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वीवीएस लक्ष्मण एनसीए के अगले प्रमुख का जिम्मा संभालेंगे. वीवीएस लक्ष्मण ने अपने करियर में 220 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. लेकिन लक्ष्मण को ये जिम्मेदारी संभालने से पहले कई जिम्मेदारियों को छोड़ना होगा.
लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर के पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसे में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के अलग-अलग पद संभालने पर दोनों को एकसाथ काम करते हुए देखा जाएगा. दोनों के आपसी सहज और समन्वय रहेगा तो ये इंडिया के लिए काफी अच्छा साबित होगा. इसके अलावा लक्ष्मण अब अंडर 19 और ए टीमों के खिलाडियों को भी तैयार करेंगे.
ये भी पढ़ें: केन्द्र सरकार ने CBI और ED निदेशक का कार्यकाल 5 साल के लिए बढ़ाया, अध्यादेश को मंजूरी
वहीं लक्ष्मण किसी कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. जिसके पीछे की वजह हितों के टकराव के उल्लंघन से बचना है. किसी अखबार के लिए कॉलम ना लिखने से लेकर वे किसी निजी टीवी चैनल पर भी दिखाई नहीं देंगे. हालांकि इससे पहले उन्हें कई मैचों में कमेंट्री करते हुए देखा गया है.
वीवीएस लक्ष्मण ‘वेरी वेरी स्पेशल’ के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने अपने करियर में 134 टेस्ट और 86 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. लक्ष्मण के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19 हजार 730 रन दर्ज है और इनमें 55 शतक शामिल हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4