प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बैंकों को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आप दाता हैं और सामने वाला याचक या आप अप्रूवर हैं और सामने वाला अप्लीकेंट इसकी भावना छोड़कर आपको पार्टनरशिप मॉडल अपनाना होगा. पीएम मोदी ने ये बातें निर्बाध ऋण प्रवाह और आर्थिक विकास(Seamless Credit Flow And Economic Growth) के लिए तालमेल बनाने पर आयोजित सम्मेलन में कही.
Speaking at a symposium to ‘Build Synergy for Seamless Credit Flow and Economic Growth.’ https://t.co/yO3gKO5awV
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2021
5 लाख करोड़ से ज्यादा की हुई कर्ज वसूली
वित्त मंत्रालय की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में पीएम मोदी(PM Modi) ने कर्ज लेकर भागने वालों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति बैंक से कर्ज लेकर भाग जाता है तो उसकी खूब चर्चा होती है लेकिन जब कोई साहसी सरकार उसे वापस लेकर आती है तो कोई चर्चा नहीं होती. उन्होंने जानकारी दी कि पिछली सरकारों के दौरान कर्ज लेकर भागे लोगों से 5 लाख करोड़ से अधिक की वसूली हुई है.
बीते 6-7 सालों में हुए कई सुधार
पीएम मोदी(PM Modi) ने कहा कि बीते 6-7 सालों में सरकार ने हर तरह से बैंकिंग सेक्टर को सपोर्ट किया है. बैंकिंग सेक्टर में कई तरह के सुधार हुए हैं, यही वजह है कि आज बैंकिंग सेक्टर मजबूत स्थिति में है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने कई कानूनों में सुधार किए, कर्ज वसूली प्राधिकरण को सशक्त किया है.
जिन राज्यों में जनधन खाते ज्यादा खुले, वहां क्राइम रेट कम हुआ
पीएम मोदी(PM Modi) ने कहा कि साल 2014 के पहले इस सेक्टर में जितनी परेशानियां थी, उसका एक-एक करके हमने हल ढूंढा है. एनपीए की समस्या का हमने समाधान किया और बैंकों को रिकैपिटलाइज किया. आज भारत के बैंक इतने मजबूत बन चुके हैं कि वह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: RBI ने एक और बैंक पर लगाई पाबंदी, निवेशक नहीं निकाल सकते 1000 रुपये से ज्यादा राशि
सरकार भारत के मैन्युफैक्चर्स को प्रोडक्शन पर इंसेंटिव दे रही है, ताकि प्रोडक्शन में कई गुणा बढ़ोत्तरी हो. पीएम मोदी ने एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि जिन राज्यों में जनधन खाते ज्यादा खुले हैं, वहां का क्राइम रेट कम हुआ है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4