Weather Update India: उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा और शीतलहर का प्रभाव है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिन और इसका असर दिखाई दे सकता है। राजस्थान के शेखावाटी सहित कई अन्य जिलों में घने कोहरे से गाड़ियों चालकों को दिन में लाइट की जरुरत पड़ रही है। मौसम विभाग (Weather Update India) की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन तक घना कोहरा रहेगा। इससे न्यूनतम तापमान में भी काफी कमी दर्ज की गई है।
कई हिस्सों में अभी और बढ़ेगी ठंड:
राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में अगले 2-3 कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है। शीतलहर से लोगों को काफी परेशानी हो सकती है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी। इससे देश के इन राज्यों में सर्दी का सितम देखने को मिलेगा। साथ में बारिश भी कई जगहों पर ठंड का असर दोगुना कर देगी। कोरोना के बढ़ते केसों के बीच बढ़ती सर्दी भी लोगों के लिए मुसीबत बनती नज़र आ रही है।
इन राज्यों में होगी बारिश:
बता दें मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में भी हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीँ राजस्थान के भी कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
अगले सप्ताह दिल्ली में बारिश की संभावना:
बता दें मौसम विभाग ने दिल्ली में आने वाले दिनों में ठंड की व्यापक असर बताया है। कई क्षेत्रों में इससे वायु प्रदुषण में राहत भी मिलेगी। लेकिन ठंड से लोगों की ठिठुरन बढ़ती दिखाई दे रही है। अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के आस-पास रह सकता है। IMD के अनुसार 19 जनवरी को राजधानी में बारिश की आशंका है।
ये भी पढ़ें: कोरोना में फिर बड़ा उछाल, एक दिन में करीब 2 लाख तक पहुंचा नए केस का आंकड़ा
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4