Weather Update Today: पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई राज्यों में मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में पूरे उत्तर-मध्य भारत में बारिश के आसार बन रहे हैं। देश के कुछ राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में कई राज्यों में हल्की से लेकर भारी बारिश (Weather Update Today) होने का अनुमान है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से पहले ही ठिठुरन बढ़ चुकी है। ऐसे में अब बेमौसम बारिश भी कहर बरपा सकती है।
गुजरात में अगले दो दिन भारी बारिश का अनुमान:
मौसम विभाग ने गुजरात में भारी बारिश की आशंका जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 1 और 2 दिसंबर को गुजरात में बेमौसम भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार गुजरात के ज्यादातर जिलों में दो दिन हल्की से लेकर बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसमें अहमदाबाद, दाहोद, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर, सोमनाथ, आणंद, भरूच, नवसारी, वलसाड, सूरत, डांग और तापी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
मुंबई से लेकर राजस्थान तक रहेगा बारिश का असर:
बता दें गुजरात में जहां बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही देश के कई अन्य राज्यों में भी बारिश का असर देखने को मिलेगा। मुंबई में भी आज से अगले तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने पहाड़ों पर भी बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया है।
दक्षिण भारत में फिर मुसीबत की बारिश:
पिछले कुछ दिनों पहले ही तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात बन गए थे। अभी वहां हालात सामान्य हुए नहीं की फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 2 दिसंबर तक बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बना रहेगा, जिसकी वजह से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है।
यहां पढ़ें: गुजरात में 1 और 2 दिसंबर को भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4