पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट काफी चर्चा में है, वजह साफ है वहां से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में इस सीट को लेकर चर्चा तेज है. सुबह 9 बजे से ही भवानीपुर समेत कई और विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव (Bypolls) हो रहे हैं. हर सीट पर उपचुनाव की अलग-अलग वजहे हैं, एक-एक कर समझते हैं कि कहां-कहां और किन वजहों से उपचुनाव हो रहे हैं.
दरअसल पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी, लेकिन पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव नहीं हो सके थे. इनमें समसेरगंज सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रैजोल हक के निधन के कारण चुनाव टल गया था तो वहीं जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रदीप नंदी की मौत की वजह से यहां भी उस वक्त चुनाव नहीं करवाया जा सका.
समसेरगंज-जंगीपुर से हैं ये उम्मीदवार
फिलहाल समसेरगंज सीट से टीएमसी की ओर से अमीरुल इस्लाम उम्मीदवार हैं तो वहीं बीजेपी ने मिलन घोष को उतारा है. जबकि जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में टीएमसी की ओर से जाकिर हुसैन और बीजेपी की ओर से सुजीत दासो को प्रत्याशी बनाया गया है.
Image Courtesy: Google.com
टीएमसी विधायक ने हासिल की थी जीत
इसके अलावा भवानीपुर सीट पर उस वक्त चुनाव हुए थे, जिसमें टीएमसी विधायक शोभन चटर्जी ने जीत हासिल की थी, लेकिन उस चुनाव में ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा था. पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ी ममता को बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी से हार मिली. उसके बाद से सवाल ये उठ रहे थे कि संवैधानिक नियमों के मुताबिक अगर ममता बनर्जी ने छह महीने के भीतर विधानसभा की सदस्यता नहीं ली तो वह मुख्यमंत्री नहीं रह पाएंगी.
भवानीपुर से चुनाव लड़ रहीं ममता बनर्जी
ऐसे में टीएमसी ने ममता के चुनाव लड़ने के लिए भवानीपुर सीट को चुना और विधायक शोभन चटर्जी ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद सीट खाली होने की वजह से अब भवानीपुर सीट पर उपचुनाव (Bypolls) हो रहा है. ममता बनर्जी के सामने बीजेपी ने युवा उपाध्यक्ष प्रियंका टिबरेवाल को उतारा है.
Image Courtesy: Google.com
ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर है. इसके अलावा सीपीआई (एम) ने भी उम्मीदवार उतारा है, लेकिन कांग्रेस ने ममता बनर्जी के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी के लिए राहत, भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को होगा उपचुनाव
ओडिशा की एक सीट के लिए उपचुनाव
पश्चिम बंगाल की तीन सीटों के अलावा ओडिशा की एक विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव (Bypolls) के लिए वोटिंग जारी है. दरअसल ओडिशा के पिपिली विधानसभा सीट पर बीजू जनता दल से विधायक रहे प्रदीप महारथी के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी. इस वजह से अब यहां उपचुनाव हो रहे हैं. यहां से बीजू जनता दल के रुद्र प्रताप मोहंती उम्मीदवार हैं. इन सभी चारों विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bypolls) की मतगणना 3 अक्टूबर को होगी. मतलब ममता बनर्जी की किस्मत का फैसला 3 अक्टूबर को होगा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4