गोली(Bullet) लगने पर कुछ लोग मरते हैं तो कुछ जिंदा रह जाते हैं. जहां तक जिंदा रहने की बात है तो वह फिल्मों में ज्यादा देखने को मिलता है. हीरो आखिर तक जिंदा रहता है, चाहे उसे गोली लग जाए(Shot) या फिर एक्सीडेंट हो जाए. खैर फिल्मों के अलावा असल जिंदगी में कभी-कभी ऐसा होता है कि गोली लगने पर कुछ लोग मर जाते हैं और कुछ जिंदा रह जाते हैं. जो जिंदा रह जाते हैं वह इसे चमत्कार मानते हैं लेकिन चमत्कार के अलावा हमारा विज्ञान क्या कहता है ये भी जान लेना चाहिए.
गोली लगने पर जिंदा रहने और मौत की वजह
जब किसी भी इंसान को गोली लगती है तो गोली का अगला हिस्सा जिसे बुलेट(Bullet) कहते हैं वह शरीर के अंदर घुस जाता है. किसी भी बंदूक से फायर की गई गोली इस बात की गारंटी होती है कि अगर सही जगह पर लगी तो सामने वाले की जान जा सकती है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर वह सही जगह कौन सी है, वह कौन से अंग हैं, जिन पर गोली लगने से आपकी जान जा सकती है.
Image Courtesy: Google.com
इन अंगों पर गोली लगने से ज्यादा होता है खतरा
विज्ञान की किताब में आपने वाइटल ऑर्गन(Vital Organ) के बारे में पढ़ा होगा कि हृदय, दिमाग, किडनी, लीवर वगैरह हमारे महत्वपूर्ण अंग हैं तो इन अंगों पर गोली लग जाए तो व्यक्ति का बचना मुश्किल हो जाता है जबकि इसके अलावा हाथ या पैर को गोली छूकर निकल जाए तो आप बच सकते हैं. बशर्ते कि शुरुआती दस मिनट में आपको सही इलाज मिल जाए. गोली लगने के बाद मौत की सबसे बड़ी वजह ब्लड का बहना होता है, ब्लड(Blood) जितनी मात्रा में निकलेगा उतनी जल्दी जान जा सकती है, इसलिए जहां भी गोली लगे उस जगह को ठीक से दबाकर रखें या पट्टी बांध लें.
गोली लगने के बाद शरीर में क्या होता है
गोली लगने के बाद क्या होता है उसे जानने से पहले ये जान लीजिए कि गोली में होता क्या-क्या है. दरअसल गोली यानि कार्ट्रिज(Cartridge) के तीन हिस्से होते हैं, जिसका पहला हिस्सा बुलेट, दूसरा खोखा, जिसमें बारूद भरा होता है और तीसरा प्राइमर कंपाउंड होता है. बुलेट वाला हिस्सा शरीर में जाकर नुकसान पहुंचाता है, जिससे खून बहने लगता है. खोखा वहीं बाहर गिर जाता है, जिसे घटना के बाद जांच के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. सबसे आखिरी हिस्सा ही बारूद में विस्फोट करता है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: भारत में कभी छपा था जीरो रुपये का नोट, नहीं देखी तो तस्वीरें देख लीजिए और क्यों छपा ये भी जान लीजिए
गोली लगने के बाद पैदा होता है हीट
अब गोली लगने के बाद होता ये है कि बुलेट(Bullet) की वजह से खून बहने लगता है और फिर बारूद की वजह से शरीर में इंफेक्शन भी होने लगता है. गोली लगने पर इंसान के शरीर में इतनी गर्मी पैदा होती है कि वह उसे बर्दाश्त नहीं कर पाता. कभी-कभी गोली लगने से कुछ ऐसे अंग डैमेज हो जाते हैं, जिनके बिना इंसान जिंदा नहीं रह सकता और व्यक्ति की मौत हो जाती है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4