‘प्रवासी भारतीय दिवस’ (Pravasi Bharatiya Divas): भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान को चिह्नित करने के लिये प्रतिवर्ष भारत सरकार द्वारा 9 जनवरी को ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ मनाया जाता है। यह सम्मेलन विदेशों में बसे भारतीय समुदाय को महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करता है।
इस कारण से मनाया जाने लगा ‘प्रवासी भारतीय दिवस’
वर्ष 1915 में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा प्रवास पूर्ण करके स्वदेश लौटे थे, और प्रवासी भारतीयों को देश से जोड़ने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ की शुरुआत हुई और वर्ष 2003 से ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ मनाया जाने लगा।
ग्लोबल प्रवासी रिश्ता पोर्टल भी लॉन्च किया गया
वर्ष 2015-16 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय प्रवासियों को सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बढ़ावा दिया. साथ ही पीएम मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों के योगदान को बताने के लिए एक पोर्टल तैयार करने का आदेश दिया था. इसके अलावा ग्लोबल प्रवासी रिश्ता पोर्टल भी लॉन्च किया गया है।
paravasi divas, google image
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रवासी भारतीयों की भारत के प्रति सोच, देशवासियों के साथ सकारात्मक बातचीत और भावना की अभिव्यक्ति के लिए मंच उपलब्ध कराना है। विश्व के सभी देशों में प्रवासी भारतीयों का एक नेटवर्क बनाकर, युवा पीढ़ी को प्रवासियों के साथ जोड़ा जाता है। साथ ही विदेशों में रह रहे भारतीय श्रमजीवियों के जीवन में आयी कठिनाईओं को सुनकर उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाता है।
प्रवासी भारतीय को अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित
प्रतिवर्ष प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले भारतवंशियों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष देश में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए डिजिटल माध्यम से प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीयों को बधाई देते हुए सम्मेलन को सम्बोधन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल की ओर से सभी प्रवासी भारतीयों को ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।
देखें यह वीडियो:
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4