WhatsApp Instagram Facebook down: आज के समय सोशल मीडिया लोगों के जीवन में काफी महत्वपूर्ण हो गया है। लोगों के व्यापार से लेकर मनोरंजन तक की सारी सुविधा सोशल मीडिया पर उपलब्ध रहती है। लेकिन सोमवार रात करीब 9 बजे फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम (WhatsApp Instagram Facebook down) के सर्वर पूरी दुनिया में डाउन हो गए। करीब छह घंटे बाद तक यूजर्स इन तीनों प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल नहीं कर पाए। हालांकि मंगलवार अल सुबह चार बजे ये सुचारु रूप से काम करने लगे। यूजर्स की परेशानी को देखते हुए कंपनी ने इस असुविधा के लिए माफी भी मांगी।
Apologies to everyone who hasn’t been able to use WhatsApp today. We’re starting to slowly and carefully get WhatsApp working again.
Thank you so much for your patience. We will continue to keep you updated when we have more information to share.
— WhatsApp (@WhatsApp) October 4, 2021
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम डाउन होने से यूजर्स परेशान:
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम आज के दौर में काफी महत्वपूर्ण हो गए है। जैसे इन तीनों प्लेटफॉर्म्स के सर्वर डाउन हुए मानों ट्विटर पर ट्वीट की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने अपनी परेशानी को लेकर ट्वीट किए तो कई यूजर्स फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का जमकर मजाक बनाया। इन तीनों प्लेटफॉर्म्स के ठप्प होने के कुछ ही देर में ट्विटर पर ये मामला एक नंबर पर ट्रेंड करने लगा। सोशल मीडिया के इतिहास में इन तीनों प्लेटफॉर्म्स के सर्वर पहली बार इतनी देर डाउन रहे। तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के डाउन होने के बारे में 10 लाख ट्वीट किए गए। यह दिक्कत भारतीय समयानुसार रात करीब नौ बजे शुरू हुई। उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि वे तीनों मंचों में किसी का भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
मार्क जकरबर्ग को हुआ 600 करोड़ का बड़ा नुकसान:
फेसबुक के ठप्प होने से कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। दुनिया भर में फेसबुक का सर्वर करीब 6 घंटे डाउन रहा। जिससे मार्क जकरबर्ग को 600 करोड़ रूपये का घाटा हुआ। मार्क जकरबर्ग को हर घंटे के हिसाब से 100 करोड़ रूपये की कमी हुई। जिसके चलते वो सबसे अमीर लोगों की सूची में एक पायदान नीचे खिसक गए। इस परेशानी के दौरान अमीरों की सूची में भी जकरबर्ग एक पायदान फिसलकर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से एक स्थान नीचे आ गए हैं।
क्यों इतनी देर ठप्प रहे फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम..?
करीब 6-7 घंटे तक फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसी बड़ी सोशल साइट पूरी तरह ठप्प रही। यूजर्स को लेकर अपने डाटा की चिंता हो गई। क्योंकि आजकल इन साइट का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। फेसबुक ने अपने आधिकारिक बयान बताया कि सर्वर डाउन के कारण यह परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ आईटी के विशेषज्ञों का मानना है कि यह कोई बड़ा साइबर अटैक भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें: घर या दुकान के बाहर ‘मुफ्त’ में लगवाएं चार्जिंग स्टेशन, ये कंपनी दे रही कमाई मौका
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4