Whatsapp Stop Working 2021: इन दिनों फेसबुक के नाम बदलने की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब सोशल मीडिया पर कई मोबाइल में व्हाट्सएप के काम करना बंद कर देने की खबर से कई यूजर्स काफी तनाव में नज़र आ रहे है। क्योंकि व्हाट्सएप सन्देश (Whatsapp Stop Working 2021) को भेजने के लिए सबसे ज्यादा काम में आता है। ऐसे में कई यूजर्स इस बात को लेकर परेशान है कि क्या उनके मोबाइल में भी 1 नवंबर से व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। लेकिन इसके लिए सभी लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं है। हम आपको बताएंगे किन मोबाइल में व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा।
इन मोबाइल में काम करना बंद कर देगा व्हाट्सएप:
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप सोमवार यानी 1 नवंबर से गूगल के कई ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड और एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम IOS में काम करना बंद कर देगा। व्हाट्सएप के मुताबिक एंड्रॉइड 4.0.3 या उससे कम का उपयोग करने वाले स्मार्टफोन यूजर के मोबाइल में 1 नवंबर से व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। वहीं ऐप्पल की बात करें तो उसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में आईओएस 9 या उससे कम के मोबाइल में 1 नवंबर से व्हाट्सएप नही चलेगा।
व्हाट्सएप ने मोबाइल फोन की एक सूची भी साझा की:
बता दें व्हाट्सएप के इस नए नियम के तहत अब कई स्मार्टफोन में यह ऐप्प नहीं चलेगी। व्हाट्सएप ने मोबाइल फोन की एक सूची भी साझा की है जो इस श्रेणी में आते हैं और 1 नवंबर से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग नहीं कर पाएंगे। सूची में उपलब्ध एंड्राइड स्मार्टफोन एंड्राइड 4.0.3 या उससे कम के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं तथा तीनों एप्पल स्मार्टफोन आईओएस 9 या उससे कम के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
सिर्फ है ये उपाय:
आईफोन की बात करें तो आपको सेटिंग मेनू पर जाना होगा और अपने ओएस वर्जन को तुरंत अपग्रेड करना होगा। अगर आपका बजट इजाजत दे तो आप नया मोबाइल खरीद लीजिए।
ये भी पढ़ें: घर या दुकान के बाहर ‘मुफ्त’ में लगवाएं चार्जिंग स्टेशन, ये कंपनी दे रही कमाई मौका
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4