इस बार टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय एथलीटों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. तो अब भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को खेल रत्न अवॉर्ड 2021 (Khel Ratna Award 2021) से सम्मानित किया जाएगा. नीरज चोपड़ा ने 2021 टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा देश के लिए ओलिंपिक (Olympics) और पैरालिंपिक (Paralympics) में हिस्सा लेकर मेडल जीतने वाले एथलीटों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इनमें महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mitali Raj) और फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) शामिल हैं और इनके साथ ही 10 एथलीट का समावेश भी है.
Boxer Lovlina Borgohain, footballer Sunil Chhetri, cricketer Mithali Raj, hockey player P Sreejesh also picked for Khel Ratna
— Press Trust of India (@PTI_News) October 27, 2021
खिलाड़ियों के नाम
- नीरज चोपड़ा-एथलेटिक्स
- रवि दहिया-कुश्ती
- श्रीजेश-हॉकी
- लोविलिना-बॉक्सिंग
- सुनील छेत्री-फुटबॉल
- मिताली राज-क्रिकेट
- प्रमोद भगत-पैराबेडमिंटन
- सुमित अंगुल-एथलेटिक्स
- अवनि लेखरा-पैराशूटिंग
- कृष्णा नगर-पैराबेडमिंटन
- एम नरवाल-पैराशूटिंग
पहली बार 10 खिलाड़ियों का चयन
ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने खिलाड़ियों को एक साथ खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award) के लिए चुना गया है. यह पुरस्कार पिछले साल पांच खिलाड़ियों को दिया गया था. पिछले साल की तुलना में इस बार दोगुने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा. इस साल ओलंपिक और पैरालंपिक में एथलीट्स भी बड़े जोश और उत्साह के साथ खेले थे.
Shooter Avani Lekhara among 5 para athletes to get Khel Ratna, cricketer Shikhar Dhawan among 35 selected for Arjuna award
— Press Trust of India (@PTI_News) October 27, 2021
टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता नीरज चोपड़ा के अलावा इस सूची में अब चार अन्य एथलीट भी शामिल हैं. साथ ही पैरालंपिक विजेताओं में से कुल 5 एथलीटों को शामिल किया गया है. पुरस्कार समारोह में 11 खेल रत्न पुरस्कारों के अलावा, राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए 35 अर्जुन पुरस्कारों (Arjuna Award) की भी घोषणा की गई थी. ओलंपिक और पैरालिंपिक के कारण इस वर्ष खेल पुरस्कारों की घोषणा स्थगित कर दी गई थी इसलिए इस साल खेल रत्न पुरस्कार देने में देरी हुई है.
ये भी पढ़ें: फेसबुक के सीईओ और उनकी पत्नी प्रिसिला पर पूर्व कर्मचारियों ने लगाए गंभीर आरोप
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4