हम सभी बचपन से एक पहेली सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इतने साल हो गए आज भी सबके मन में एक प्रश्न हमेंशा रहता है कि पहले अंडा आया या मुर्गी? इस पहेली ने हमेंशा से सबको कन्फ्यूज कर रखा है। वैज्ञानिकों ने इस बात का जवाब ढूंढ निकाला है, इस जवाब को ढूंढने में UK की रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर शेफील्ड (Professor Sheffield) और वारविक (University of Warwick) ने इस विषय पर घनिष्ठ अध्ययन किया और तर्क के साथ उत्तर दिया है।
A flock of chickens in search of food late in the day- google image
(Who came first egg or hen) वैज्ञानिकों का कहना है कि अंडे से पहले मुर्गी आई, और सबसे बड़ी बात यह है कि अंडे पैदा नहीं हो सकते हैं। रिसर्च में यह पता चला कि अंडे के शील्ड में ओवोक्लाइडिन नामक प्रोटीन पाया जाता है और इस प्रोटीन के बिना शील्ड नहीं बनती और यह प्रोटीन मुर्गी के गर्भाशय में ही बनता है और जब तक गर्भाशय में ये प्रोटीन उपयोग नहीं होगा तो अंडा नहीं बनेगा इसलिए ये सीधा उत्तर है कि अंडे से पहले मुर्गी आई।
egg, google image
रिसर्च में सामने आया कि मुर्गी पहले आई और तभी उसके गर्भाशय में ओवोक्लाइडिन नामक प्रोटीन बना और मुर्गी के गर्भ में अंडा बनने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस रिसर्च के मुख्य शोधकर्ता डॉ कोलिन फ्रीमैन ने कहा कि “काफी समय से ये सवाल लोगों को कन्फ्यूज करता था लेकिन अब दुनिया में पहले आन्डा या मुर्गी इस बात की पुष्टि हो चुकी है”।
देखें यह वीडियो: Bollywood news
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4