अपने ही देश से इतनी इज्जत मिलने के बाद अगर नफरत मिले तो आपको कितना बुरा लगेगा है न? ऐसा ही कुछ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ हुआ है. लेकिन यह नफरत वहीं तक सीमित नहीं रही और विराट कोहली की केवल 10 महीने की बच्ची को भी शिकार बनाया गया.
Once again it’s a Pakistani bot…. https://t.co/a3iickCCcT pic.twitter.com/SMrpxTx5KP
— Mr Sinha (@MrSinha_) October 31, 2021
क्या है पूरा मामला
दरअसल विश्व टी-20 कप चल रहा है और भारत की 2 बार लगातार हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बहुत नफरत का सामना भी करना पड़ रहा हैं. हालांकि कुछ लोग है जो टीम को अभी भी सपोर्ट कर रहे है क्योंकि हार जीत सब खेल का हिस्सा होता है. लेकिन अधिक मात्रा में लोग अपने ही देश की टीम को ट्रोल कर रहे है. यह बात तब बढ़ गई जब पाकिस्तान के सामने भारत हार गई और इसका दोष लोग मोहम्मद शमी को देने लगे. इसके बाद कप्तान कोहली ने शमी का बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर हेटर्स को ‘पथेटिक’ कहा.
Pakistan is safe for its minorities. We respect your professional Cricket & we respect your family. Have we ABUSED any team that has defeated Pakistan? We NEVER attack the families of our players if they lose a match. HINDUTVA will destroy India. #ViratComeToPakistan
— Khurram Nawaz Gandapur (@GandapurPAT) November 3, 2021
इस घटना के बाद एक ट्वीट वायरल हुआ जिसमें एक यूजर ने विराट कोहली की बेटी वामिका पर निशाना साधा और दुष्कर्म की धमकियां दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक ने ट्वीट पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि विराट कोहली और उनकी परिवार को निशाना बनाना बिल्कुल गलत बात है.
#ViratComeToPakistan कर रहा है पाकिस्तानी ट्विटर पर ट्रेंड
#ViratComeToPakistan he is undoubtedly the best batsman of all format! Neither Islam nor our national ethics would ever allow to have that filthy thought in mind! Shame on every rascal in earth who even think bad about kids of anyone families! We are happiest to accept a hero! https://t.co/Z7XwGVjTj8
— لال و لعل (@AdorablePakis) November 2, 2021
पाकिस्तानी आवामी तहरीक पॉलिटिकल पार्टी के जनरल सेक्रेटी खुर्रम नवाज गंडापुर ने भी इस मामले पर ट्वीट कर लिखा कि क्या हमने किसी टीम को गालियां दी जिन्होंने पाकिस्तान को हराया? इसके बाद भी बहुत यूजर्स ने विराट कोहली को बोला की आप पाकिस्तान आ जाईए. पाकिस्तान आपका और आपके परिवार का अच्छे से ध्यान रखेगा. और इसी तरह बाकी यूजर्स अपने मन की बात ट्वीट करते गए और साथ ही #ViratComeToPakistan पाकिस्तानी ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ. शर्म की बात है कि लोगों ने कप्तान के साथ उनकी सिर्फ 10 माह की बेटी के बारे में ऐसे दुष्कर्म करने की बात की.
कौन है दोषी
आपको बता दें कि अब पता चल चुका है कि यह ट्वीट करने वाला यूजर पाकिस्तान से नहीं हिन्दुस्तान से ही है. इस ट्विटर उपयोगकर्ता Amena (@criccrazyygirl), को एक पाकिस्तानी बॉट माना गया, जो ट्वीट को हटाए जाने से पहले भारत में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहा था, और खाता सस्पेंड कर दिया गया था.
Lol nice try to distance yourself. The account @Criccrazyygirl is not from Pakistan but a Right Wing troll from Hyderabad. His earlier accounts were : @Criccrazyygirl, @ramanheist & @pellikuturuhere.
Here, unique 'data-user-id' (1386685474182369290) is same for all 3 accounts. https://t.co/qIVkcJRN6t pic.twitter.com/AmRlL9J7jb— Mohammed Zubair (@zoo_bear) October 31, 2021
हालाँकि, नई रिपोर्टों ने सुझाव दिया है कि जिस स्थान से खाता बनाया गया था, उसका खुलासा हो गया है और यह पाकिस्तान नहीं था, बल्कि भारत के भीतर, इस ट्वीट की उत्पत्ति का पता लगाया गया था.
द न्यूज मिनट के अनुसार, इस खाते के लिए अद्वितीय ट्विटर आईडी नंबर, जो उपयोगकर्ता द्वारा अपना उपयोगकर्ता नाम कितनी बार बदला जाने के बाद भी वही रहता है, “1386685474182369290” है. प्रकाशन ने इस खाते द्वारा शेयर किए गए पिछले कुछ ट्वीट्स और रीट्वीट की जांच की और कुछ अन्य खातों की ओर पुनर्निर्देशित किया और निष्कर्ष निकाला कि सभी गतिविधियों ने सुझाव दिया कि यह भारत के भीतर बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: कप्तान कोहली के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, कहा- नफरती लोगों को माफ करें
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4