पति-पत्नी के बीच झगड़े(Husband-Wife Quarrel) आजकल कोर्ट-कचहरी और थाने में पहुंचने में देर नहीं लग रही. पहले की तरह घरेलू विवाद का निपटारा घर में नहीं हो पा रहा, या फिर यूं कह सकते हैं कि अब अधिकार के बारे में पता चला है कि महिलाएं कोर्ट का दरवाजा खटखटा रही हैं. लेकिन जरा सोचिए कि किसी का मन रात को कुछ स्पेशल खाने का करे और उसकी पत्नी न बनाए तो क्या वह उसके लिए शिकायत कर सकता है.
शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने किया पुलिस को फोन
दरअसल ये सवाल इसलिए है क्योंकि तेलंगाना(Telangana) के नालगोंडा जिले में रहने वाले एक शख्स ने ऐसा ही किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रात को जब वह घर पहुंचा तो शराब के नशे में धुत था. उसकी इच्छा थी कि उसकी पत्नी उसे मटन करी बनाकर खिलाए. लेकिन उसकी शराब की लत से परेशान बीवी ने मटन करी(Mutton Curry) बनाने से इनकार कर दिया. ऐसा करने पर उसने पत्नी को कुछ कहा या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन उसने पुलिस(Telangana Police) को फोन कर दिया.
Image Courtesy: Google.com
पुलिस को इसलिए कर दिया फोन
अब डॉयल 100 पुलिस(Dial 100) को इमरजेंसी बुलाने के लिए लाया गया था. जिसका मकसद था कि कभी भी आप इमरजेंसी में फंसे तो इस पर फोन कर पुलिस से मदद मांग सकते हैं लेकिन इसने तो मजाक के तौर पर पुलिस को फोन कर दिया और शिकायत में कहा कि बीवी मटन करी(Mutton Curry) बनाने से इनकार कर रही है, आप लोग आकर इसे समझा दो. अब थाने में फोन की घंटी बजी तो एक-दो बार पुलिस वालों ने इग्नोर कर दिया.
ये भी पढ़ें: आधी रात को नोएडा की सड़क पर दौड़ रहा था युवक, लिफ्ट से इनकार करने की वजह भावुक कर देगी
पुलिस ने सिखाया सबक
पुलिसकर्मियों ने सोचा कि शायद प्रैंक होगा यानि मजाक कर रहा होगा, लेकिन शराब के नशे में धुत यह व्यक्ति लगातार पुलिस का नंबर डायल करता है. करीब 6 बार जब इसने फोन किया तो पुलिस दरवाजे पर आ पहुंची और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की. इमरजेंसी नंबर(Emergency Number) का दुरुपयोग करने से लेकर शराब पीकर उपद्रव करने के जुर्म में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सबक सिखा दिया.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4