जिन राज्यों में शराब प्रतिबंधित है, वहां भी पीने वाले शराब का जुगाड़ कर लेते हैं, आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जब पुलिस अवैध शराब तस्करों या फिर शराब पीते लोगों को गिरफ्तार कर लेती है. गुजरात में शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन पीने वाले फिर भी पीते हैं.
9 लड़कियां और 4 लड़के गिरफ्तार
गांधीनगर में स्थित एक डेंटल कॉलेज के 13 स्टूडेंट्स दारू पार्टी(Wine Party Gujarat) करते पकड़े गए हैं. जिसमें 9 लड़कियां और 4 लड़के शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक मौके से शराब की बोतल भी बरामद हुई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पूरा मामला न्यू गांधीनगर के स्वागत एफोल्ड सोसायटी का है, जहां जन्मदिन के मौके पर दारू पार्टी(Wine Party Gujarat) चल रही थी.
Image Courtesy: Google.com
पड़ोसियों ने की थी शिकायत
इस मामले में पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक फ्लैट से शोर-शराबे की आवाज आ रही है. नशे में धुत युवक-युवती तेज आवाज में गाने बजाकर जश्न मना रहे थे. लेकिन मौके पर जैसे ही पुलिस पहुंची रंग में भंग पड़ गया. कर्णावती डेंटल कॉलेज के भावी डॉक्टर शराब के नशे में धुत पकड़े गए. फ्लैट नंबर X/501 में छापेमारी के दौरान पुलिस को एक युवती नशे में बिस्तर पर लेटी मिली.
अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद
इसके अलावा स्नैक्स के पैकेट, अंग्रेजी शराब की बोतल और प्लास्टिक के गिलास के साथ-साथ कांच की खाली बोतलें भी बरामद हुईं हैं. पकड़े गए सभी स्टूडेंट्स की पहचान अक्षत वरप्रसाद, स्मृति सदानंद पुजारी, पूजा मंगेशभाई सांबारे, प्रज्वल विजयभाई कश्यप, पार्थ राजेंद्रभाई सोजित्रा, अर्जुन दिलीपभाई कनत, श्रीजा श्रीनिवास अपन्ना, नम्रता मनोजभाई अग्रवाल, दिव्यांशी महरूल राही के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: MP में महुआ से बनी ‘दारू’ कहलाएगी ‘हेरिटेज शराब’, ऐसी होगी ‘देसी दारू’ वाली नई आबकारी नीति
कुछ दिन पहले बिहार में चार इंजीनियरों को पुलिस ने शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया था. जिस पर खूब हंगामा हुआ था. बता दें कि बिहार और गुजरात में शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन फिर भी तस्करी और शराब पार्टी(Wine Party Gujarat) के मामले सामने आते रहते हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4