Woman Strips down Video: कोरोना के चलते व्यक्ति आजकल शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को फिट महसूस नहीं रख पा रहे है। लोग छोटी-छोटी बातों पर अक्सर लड़ने-झगड़ने लग जाते है। मास्क लगाने की बात पर कई लोग बहुत गुस्सा हो जाते है। मास्क लगाने की बात पर कई लोग एक-दूसरे को मारने के लिए भी तैयार हो जाते है। लेकिन अब एक ऐसा मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसको जानकर हर कोई हैरान रह गया। दुकानदार ने जब एक महिला को बिना मास्क होने पर टोका तो उसने गुस्से में सारे कपड़े (Woman Strips down Video) ही उतार दिए।
बिना मास्क के आइसक्रीम लेने आई थी महिला:
बता दें यह घटना अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस महिला के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रहे है। यह घटना अर्जेंटीना की बताई जा रही है, जहां एक आइसक्रीम की दुकान पर यह महिला बिना मास्क के पहुंची। इस पर दुकानदार ने महिला को बिना मास्क होने पर टोक दिया। इसके बाद महिला गुस्से में लाल हो गई और अपने कपड़े ही उतारकर उसका मास्क बनाने लगी।
Shocking moment woman strips down to her underwear and uses dress as a face mask to buy ice cream pic.twitter.com/Mpy2cBfTRm
— The Sun (@TheSun) January 4, 2022
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना:
अर्जेंटीना के मेंडोजा स्थित इस आइसक्रीम की दुकान पर हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस महिला से पहले आइस्क्रीम पार्लर पर पहले से कई लोग और बच्चे मौजूद थे। लेकिन जब यह महिला बिना मास्क के पहुंची तो दूकानदार ने कोरोना के नियमों का हवाला देते हुए महिला को मास्क लगाने के लिए बोला। लेकिन महिला के पास मास्क था ही नहीं तो उसने अपने सारे कपड़े उतारकर उसको मुंह पर बांधने का प्रयास किया। यह पहली बार नहीं है जब ऐसे मामले सामने आए हैं।
यहाँ भी पढ़ें: पाकिस्तान का बड़ा नेता नौकरी का झांसा देकर रोज लड़कियों को बुलाता होटल!, वीडियो लीक
अर्जेंटीना में कोरोना का कहर:
बता दें कोरोना के नए वेरिएंट के बाद अर्जेंटीना में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। रोजाना के मामलों की बात करें तो वहां दो साल में एक दिन में सर्वाधिक केस पांच दिन पहले 31 दिसंबर को दर्ज किए गए थे। अभी कोरोना के संक्रमण की दर अर्जेंटीना में पीक पर चल रही है। ऐसे में लोगों की छोटी सी लापरवाही भी बड़ी मुश्किल बन सकती है।
यहाँ भी पढ़ें : शर्मनाक! पाकिस्तान में हवस के दरिंदों ने बकरी के साथ किया गैंगरेप
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4