साल 2020 से कोरोना वायरस ने सब लोगों की जिंदगी पर एक ब्रेक सा लगा दिया. कई लोगों को एक साल से ज्यादा हो गया वर्क फ्रॉम होम करते हुए और वह अपने घरों में ही रहकर काम कर रहे हैं लेकिन ऐसे में हर किसी को तलाश रहती है एक अच्छे वर्कप्लेस की. हर रोज एक ही जगह बैठकर काम करने से किसी को भी बोरियत होने लगती है और लोग चाहते हैं कि एक ऐसा वर्कप्लेस हो जहां सुकून के साथ काम कर सके और काम करने में मजा भी आए.
बहुत सी आईटी कंपनीज ने अपने कर्मचारियों को परमानेंट वर्क फ्रॉम होम दे दिया है और आज वर्ल्ड टूरिज्म डे भी है और अब कोरोना वायरस भी लगभग खत्म होने वाला है. तो ऐसे में आज हम आपको ऐसी जगह लेकर जाएंगे जो आपके वर्कप्लेस के लिए आइडियल जगह होंगे. चलिए सबसे पहले चलते हैं जीभी हिमाचल प्रदेश.
जीभी
हिमाचल प्रदेश को पहाड़ों का राज्य कहा जाता है और आप नेचर के बीच अगर सुकून से अपना समय बिताना चाहते हैं तो जिभी एक अच्छा ऑप्शन है. जिभी में सुंदर पहाड़ियों में काम के साथ-साथ ब्यूटीफुल व्यूज एक अलग ही एक्सपीरियंस देता है. ये एक ऑफबीट जगह है और यहां आने वाले टूरिस्ट को एक गर्म कॉटेज में रहने की अवसर देता है. तो जिभी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
वर्कला
नार्थ इंडिया में घूमने के लिए शिलांग एक बेहतरीन जगह में से एक है. इसे इसके ब्यूटीफुल व्यूज की वजह से पहले का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. अब बात करते हैं केरल के वर्कला की. हिल्स के अलावा अगर आप बीच पर जाने के शौकीन है तो ये आपके लिए एकदम परफेक्ट जगह है. इसे अरब सागर का मोती भी कहा जाता है. वर्कला अपने बीचेज के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है और इसके साथ यहां लोग वॉटर एक्टिविटीज को एन्जॉय करने आते हैं.
ये भी पढ़ें: Jaipur के ऑफबीट लोकेशन में ये 5 जगह है बेस्ट, ट्रिप बन जाएगी यादगार
मसीनागुडी
मसीनागुडी नेचर का बेहद ही ब्यूटीफुल गिफ्ट है. यहां आने वाले लोगों के बीच वाइल्डलाइफ होमस्टे एक बेहतरीन ऑप्शन है और यहां के ज्यादातर होमस्टे आपको बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करते हैं. इस जगह का सुझाव उन लोगों को दिया जाता है जो वाइल्ड लाइफ लवर हैं.
मसूरी
इसके बाद अब आपको लिए चलते हैं मसूरी..इसे हिल स्टेशन की क्वीन कहा जाता है. वर्क फ्रॉम होम वाले लोगों के लिए ये सबसे फेवरेट जगह में से एक है. यहां नेचर की ब्यूटी काम करने के लिए एक अलग ही स्पेस देती है और काम में भी लोगों को मजा आता है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4