World Stand With Kohli: बीसीसीआई (BCCI) और विराट कोहली के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) ने भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है. लंबे समय से विराट कोहली और भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बीच विवाद की खबरें सामने आती रही हैं. कभी कप्तान कोहली अपने विशेषाधिकारों का इस्तेमाल करते हुए किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर कर देते हैं तो कभी किसी पर कोई एक्शन लेते हैं. चलिए इसे कप्तान का अधिकार मान भी ले, लेकिन कैप्टन कोहली की इन हरकतों पर टीम के भीतर भी कई विवाद खड़े हो चुके हैं. इस बीच अब सवाल ये उठ रहा है कि टी-20 की कप्तीन से कोहली को हटाने का फैसला बीसीसीआई (BCCI) का है या ये फैसला कप्तान कोहली का निजी है?
कोहली- गांगुली के बयान बने विवाद की वजह
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब अध्यक्ष और कप्तान के बीच अनबन देखने को मिल रही है. क्रिकेट टीम में ताजा विवाद विराट कोहली और बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बयानों के बाद सामने आया है. विवाद शुरु हुआ कैप्टन कोहली के बयान के बाद दरअसल, विराट कोहली ने वनडे कप्तानी जाने के बाद कहा ‘कि उन्होंने जब टी-20 की कप्तानी छोड़ी तो बीसीसीआई ने इस फैसले की सरहाना की थी’.
विराट कोहली ने ये भी बताया कि कप्तानी से हटाए जाने से मजह डेढ़ घंटे पहले ही उन्हें इस बात की जानकारी लगी थी. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली के इस बयान पर सौराव गांगुली ने अलग की प्रतिक्रिया सामने रखी है. इस मामले पर सौरव गांगुली ने बयान देते हुए कहा ‘कि उन्होंने विराट कोहली को समझाया था कि वो एक बार फिर से टी-20 की कप्तानी छोड़ने से पहले विचार कर लें’.
BCCI लेगा फैसला
अब इस मामले पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और कप्तान के अलग-अलग बयानों ने मामले को गंभीर कर दिया है. हालांकि अब इस मामले पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अब इस मामले पर कोई बयान नहीं, कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं. इस पूरे मामले से हम निपट लेंगे. इसे बीसीसीआई पर छोड़े दें.
सोशल मीडिया पर कोहली को फैंस का समर्थन
इसमें कोई दोराहे नहीं है कि सौरव गांगुली भारत क्रिकेट के कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं. गांगुली ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को विदेशों में जीतना सिखाया है. सौरव गांगुली ने ही विदेशों में भारतीय टीम को मजबूत किया और हर मोर्चे पर जीत का मंत्र दिया. लेकिन सौरव गांगुली के साथ विवाद भी जोड़े रहे हैं.
कप्तानी के दिनों में भी सौरव गांगुली का नाम कई बार अलग-अलग विवादों में सामने आया. उसमें चाहे ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव वॉ हो या भारती टीम के खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के साथ संबंध क्यो ना हो. गांगुली से विवाद का मानों पुराना नाता रहा है. इसी कड़ी में अब विराट कोहली के साथ अनबन की खबरों ने एक बार गांगुली के पुराने दिनों को ताजा कर दिया है.
My king is bigger than BCCI #WorldStandsWithKohli pic.twitter.com/Xshq4SqOs1
— Yash (@vkchasemaster) December 17, 2021
लेकिन इस बार कोहली के फैंस सौरव गांगुली के बर्ताव को निंदनीय ठहरा रहे हैं. ट्वीटर पर भी फैंस कोहली (World Stand With Kohli) के समर्थन में अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया रख रहे हैं.
Few hates him but tons of people loves him.#WorldStandsWithKohli pic.twitter.com/kLmp2P1rOU
— SHOUNAK🇮🇳 (@Shounak_72_) December 17, 2021
बहरहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में विराट कोहली पर बीसीसीआई क्या एक्शन लेती है.या किस तरीके से इस पूरे विवाद का निपटारा किया जाता है.
इसे भी पढ़े: पाकिस्तान का यह बल्लेबाज हर मैच में तोड़ रहा है बड़े-बड़े रिकॉर्ड
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4