उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट का विस्तार (Yogi Cabinet Expansion) किया है. जिसमें 7 मंत्रियों ने शपथ ली. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सभी को मंत्री पद की शपथ दिलाई. बता दें कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इन चेहरों को योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.
प्रदेश सरकार का कैबिनेट विस्तार एवं नवनियुक्त मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह… https://t.co/AzyEPeQ4cw
— Government of UP (@UPGovt) September 26, 2021
योगी कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरे
- जितिन प्रसाद
- छत्रपाल सिंह गंगवार
- पलटू राम
- संगीता बलवंत
- संजीव कुमार
- दिनेश खटीक
- धर्मवीर सिंह
बता दें कि चुनाव से पहले योगी कैबिनेट के विस्तार (Yogi Cabinet Expansion) को जातिगत फैक्टर को संतुलित करने में बड़ा कदम माना जा रहा है. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे रणनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल यूपी के चुनाव में जातिगत फैक्टर काफी बड़ा मसला है. इनमें से जितिन प्रसाद ब्राह्मण, संगीता बलवंत बिंद ओबीसी, धर्मवीर प्रजापति ओबीसी, संजय गोंड दलित, पलटू राम दलित और दिनेश खटिक दलित समुदाय से आते हैं, जबकि छत्रपाल गंगवार कुर्मी समुदाय से हैं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी और निषाद पार्टी साथ मिलकर लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव: धर्मेंद्र प्रधान
यूपी चुनाव में जातिगत फैक्टर
मतलब एक ब्रह्मण, दो ओबीसी, तीन दलित और एक कुर्मी मंत्री बनाकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Cabinet Expansion) की सरकार ने जातिगत फैक्टर को संतुलित करने की कोशिश की है. बड़ी बात ये है कि यूपी में ओबीसी समुदाय की संख्या ज्यादा है, उसके बाद दलितों की संख्या ज्यादा है. वहीं हर पार्टी ब्राह्मणों को अपने साथ लेकर चलने की कोशिश में है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि खुद को दलित हितैषी बताने वाली मायावती ने कुछ दिन पहले ही ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया था. बीजेपी के लिए चुनावी रणनीति इसलिए भी अहम है क्योंकि क्षेत्रीय पार्टियां मिलकर बीजेपी के विजयी रथ को रोकने की कोशिश में जुटी है.
निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
जहां तक बीजेपी की चुनावी रणनीति की बात करें तो 2 दिन पहले ही बीजेपी ने यूपी चुनाव निषाद पार्टी के साथ लड़ने की घोषणा की है. यूपी भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीजेपी का निषाद पार्टी के साथ गठबंधन है, हम 2022 का विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे. सीएम योगी के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4