Yogi With Modi: हाल ही में अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी गाड़ी में तो योगी आदित्यनाथ पैदल नजर आ रहे थे. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के कई तरह के रिएक्शन सामने आने लगे. लेकिन अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ चर्चा में बने हुए हैं. इस बार लेकिन वजह कुछ और है.
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
दरअसल इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56वें डीजीपी आईजीपी सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे हुए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. मुलाकात की कुछ तस्वीरों को पीएम मोदी ने ट्वीट कर सांझा किया है. इन तस्वीरों में पीएम मोदी योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ डाले नजर आ रहे हैं. जिसमें पीएम मोदी उनके कंधे पर हाथ रखकर टहलते नजर आए. इस दौरान दोनों नेता गंभीर चर्चा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर राजभवन के गलियारे में घूमते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi With Modi) ने ये तस्वीरे अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर की हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीटर से दो तस्वीरों को शेयर की हैं. इन दोनों तस्वीरों में पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ एक साथ नजर आ रहे हैं और साथ में कुछ बात करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को देखकर ऐसे लग रहा है कि दोनों के बीच किसी विषय पर गंभीर चर्चा चल रही है.
इसे भी पढ़े: Rajasthan: गांधी परिवार ने राज्य में लागू किया पंजाब मॉडल, पायलट को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!
राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक कविता भी लिखी है.
हम निकल पड़े हैं प्रण करके,
अपना तन-मन अर्पण करके।
जिद है एक सूर्य उगाना है,
अम्बर से ऊँचा जाना है,
एक भारत नया बनाना है।।
आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजीपी और आईजी के साथ लखनऊ में मीटिंग की. राज्य में सुरक्षा कारणों को लेकर पहले भी ये बैठक हुई थी. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4